logo

शिकारीपाड़ा में चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल से दुमका में लाया जा रहा ₹11.28 लाख जप्त

दुमका: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 27 मार्च को शिकारीपाड़ा में अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल से दुमका जा रही एक कार से 11 लाख 28 हजार 650 रुपया जब्त किया गया।यह कार्रवाई अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद शाह ने की।प्रशासन की टीम ने कार को भी जब्त किया है।बड़ी राशि की जब्ती की सूचना पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।आरंभिक जांच में पाया गया कि जब्त राशि दुमका निवासी नंदलाल दत्त नामक किसी शख्स की है।

पत्थर कारोबारियों का ₹5.26 लाख भी जब्त हो चुका है, चल रही जांच

गत 24 मार्च 2024 को चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 5 लाख 26 हजार रुपये जब्त किया गया था।यह कार्रवाई दंडाधिकारी अमिताभ कुमार झा एवं पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार भारद्वाज की टीम ने की थी।यह राशि रामपुरहाट के इब्राहिम शेख नामक व्यक्ति से जब्त किया गया।पूछताछ में इब्राहिम शेख ने जानकारी दी थी कि मलूटी बालाजी क्रेशर का 3 लाख और विनायक क्रेशर के मालिक राजेश साह का 2 लाख रुपये था।

0
517 views